नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने इस बार कांवड़ियों के लिए खास तैयारी की है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने कांवाड़ियों के लिए बिल्कुल अलग और खास व्यवस्था की है. प्रदेश सरकार की तरफ से हर कैंप में बिजली, स्वास्थ्य और साफ सफाई से जुड़ी हर सुविधा दी गई है और बॉर्डर पर स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया है कि पांच लाख कांवड़ियों को खास तोहफे दीए जाएंगे.

दरअसल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार शाम पंजाबी बाग (अशोक पार्क), टैगोर गार्डन व सुब्रतो पार्क स्थित कांवड़ शिविर का दौरा कर वहां कांवड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक पर्व है, इसलिए दिल्ली आने वाले और दिल्ली से गुजरने वाले कांवड़ियों का स्वागत करना उनकी आस्था का सम्मान है. उन्होंने घोषणा कहा कि प्रदेश सरकार करीब पांच लाख कांवड़ियों को गंगा जल से भरी डोलची व जूट बैग वितरित करेगी ताकि पर्यावरण संरक्षण को और मजबूत किया जाए.

गंगा जल से भरी डोलची व जूट बैग का वितरण शुरू

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार कांवड़ सेवा समितियों की सहायता राशि भी बढ़ाने जा रही है. इससे कांवड़ समितियों को तैयारियों में सुविधा होगी और वे कांवड़िये अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकेंगे. दिल्ली सरकार कांवड़ियों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार से ही गंगा जल से भरी डोलची व जूट बैग का वितरण शुरू हो जाएगा. सावन माह में इस बार पूरी दिल्ली में जिस तरह का उत्सव जैसा माहौल है, वह पूर्व में कभी देखने को नहीं मिला. इन कांवड़ शिविरों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों की टीम ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी.

दिल्ली सरकार ने व्यापक तैयारियां की

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार कावड़ियों का स्वागत करने के लिए दिल्ली सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं. हमने 374 कावड़ समितियों को अनुदान देने का काम किया है और हर कैंप में बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, शौचालय, सफाई कर्मचारी आदि की व्यवस्था की है। दिल्ली के सभी बार्डर पर स्वागत द्वार लगाए गए हैं और कावड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.