सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सेंट स्टीफंस कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने एहतियातन दोनों परिसरों को खाली करवाया और तलाशी अभियान शुरू किया, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
पिछले दिन भी मिले थे धमकी भरे ईमेल:
सोमवार को भी दिल्ली के तीन स्कूलों — दो सीआरपीएफ स्कूल और नेवी चिल्ड्रन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो जांच के बाद फर्जी निकली। पुलिस ने उस दिन भी सघन तलाशी ली थी लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
द्वारका DCP अंकित सिंह और रोहिणी DCP राजीव रंजन ने घटनाओं को अफवाह करार देते हुए कहा कि कोई खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
जनता से अपील:
दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। साथ ही आश्वासन दिया है कि हर इनपुट की गहनता से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की बम धमकियों से जूझना पड़ा था, जो बाद में फर्जी निकली थीं।