विधानसभा में घमासान! SIR को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक

बिहार में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन को लेकर विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आज इसको लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. दूसरी पाली की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, एसआईआर के खिलाफ विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इसी बीच स्पीकर के सामने की कुर्सी भी उठा ली गई.
विपक्षी नेताओं ने स्पीकर नंद किशोर यादव के चैंबर के बाहर नारेबाजी तक की. इस दौरान विपक्षी विधायक ‘नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो’ जैसे कई नारे लगाते नजर आए. विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने सदन में रिपोर्टर टेबल पलट दिया. इस दौरान एक मार्शल को चोट भी लगी. मार्शल ने पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुरेंद्र राम को सदन में उठाकर पटक दिया. विपक्षी विधायक वेल में पहुंचकर भी नारेबाजी की.
हंगामे के बीच 6 विधेयक पारित
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में SIR पर विशेष बहस की मांग की है. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी इसी को लेकर थी.हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सभी विपक्षी विधायकों से बार-बार शांति बनाए रखने के लिए अपील की. हंगामे के बीच ही विधानसभा की कार्यवाही भी चलती रही और छह विधेयक भी पारित हो गए. हंगामें के दौरान विधायकों और मार्शल के बीच धक्का मुक्की भी हुई. विधायकों ने वेल में रखे टेबल को भी उठाने की कोशिश की. विधायकों और मार्शल के बीच हुई नोकझोंक को एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार देखते रहे, वहीं तेजस्वी यादव भी अपनी जगह पर खामोशी से बैठे रहे.
तेजस्वी ने SIR पर बहस की मांग
मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाही शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में चलाए जा रहे एसआईआर के मुद्दे को उठाया. उनका कहना था कि राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव आयोग जिस प्रक्रिया को अपना रहा है, वह सही नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि कार्यमंत्रण समिति की बैठक को बुलाया जाए और एसआईआर पर बहस हो. तेजस्वी यादव का यहां तक कहना था कि एसआईआर के नाम पर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
काले कपड़े पहनकर नारेबाजी
मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी सदस्यों ने काले कपड़े पहन करके सदन में प्रवेश किया. इससे पहले महागठबंधन के तमाम घटक दलों के सदस्यों ने जमकर के सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. एक तरफ जहां विधानसभा के वेल में महागठबंधन के सदस्यों ने नारेबाजी की वहीं विधान परिषद में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलेगा.