लूट की शिकायत करने गया युवक, पुलिस ने हाजत में बंद कर पीटा; मानवाधिकार आयोग में शिकायत
जिले की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला रामपुर हरि थाना से सामने आया है, जहां लूट की शिकायत करने गए एक पीड़ित युवक को ही पुलिस ने थाने में बंद कर बुरी तरह पीटा और गाली-गलौज की। पीड़ित ने मामले को लेकर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग (BHRC) में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित विशाल कुमार, जो विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा, मुजफ्फरपुर में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 8 जुलाई 2025 को वे 2,11,200 रुपये की राशि बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की। पीड़ित जब इस घटना की शिकायत लेकर रामपुर हरि थाना पहुंचे, तो वहां थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उन्हें ही आरोपी बना दिया। थाना में उन्हें गालियां दी गईं, बेरहमी से पीटा गया और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया।