विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई)— राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आरआईसी में होगा— परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कार्मिकों एवं संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित
जयपुर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस-11 जुलाई के अवसर पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में प्रातः 10.30 बजे से राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ होंगी।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव ने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम "मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही" निर्धारित की गयी है। इस दौरान प्रदेशभर में निर्धारित थीम अनुसार परिवार कल्याण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 11 जुलाई से जनसंस्था स्थिरीकरण पखवाड़ा भी प्रारम्भ कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मिशन निदेशक ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, ब्लॉक, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तिगत श्रेणी में भी प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।