मनजिंदर सिंह सिरसा का केजरीवाल पर निशाना, पंजाब यात्रा को लेकर उठाए सवाल
दिल्ली सरकार में केबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली का भगोड़ा आजकल दिल्ली से पंजाब में आया हुआ है. पंजाब में मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन घूम रहें है दिल्ली के मालिक जो खुद को कहते थे अब किरायेदार भी नहीं रहे वो विपश्यना के लिये पंजाब आए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, 50 काफिले के साथ कौन विपश्यना के लिये आता हैय़ अरविंद केजरीवाल सत्ता हड़पना चाहते हैं और भंगवत मान को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं. केजरीवाल का मक़सद है कि लोगों को ये दिखाना कि तीन साल में भंगवत मान कुछ नहीं कर पाए और केजरीवाल के पंजाब में आने से काम शुरू हो गया है. नशे पर वार किया जा रहा है.
दिल्ली हारने के बाद पंजाब की याद आई
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा, केजरीवाल ने पहले भी पंजाब के मुख्यमंत्री पद से भगवंत मान को हटाने कि कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके. पंजाब में कोई नहीं बचा नशे के प्रकोप से स्कूलों तक नशा पहुंच चुका है. लेकिन अब मान सरकार कह रही है हमने नशे में तगड़ा वार किया है. बड़े नशा तस्कर पंजाब सरकार में राज कर रहें है. दिल्ली हारने के बाद पंजाब की याद आई है. पहले नशे पर वार क्यों नहीं किया गया.
पंजाब पर आज बाहरी लोगों का कब्जा
दिल्ली सरकार के मंत्री ने आगे केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को भगाया है, पंजाब के लोगों से भी अपील है कि पंजाब से भी इन्हें भगाओ. पंजाब पर आज बाहरी लोगों ने क़ब्ज़ा कर लिया है. पंजाब के लोगों से मेरी अपील है कि राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लुधियाना उप चुनाव लड़ेगा उसे बुरी तरह से हराओ. अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक ओर राज्यसभा सीट भी फंस जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों को बुलाया ताकि भगवंत मान को हटा सके लेकिन वो नहीं हुआ. केजरीवाल अब पंजाब में है, लोगों को ऐसा मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि तीन साल में भंगवत मान से काम नहीं हुआ अब केजरीवाल के पंजाब में आने से नशे पर वार हो रहा है. शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी का किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा हम अकेले चुनाव लड़ें है और आने वाले चुनाव भी आगे लड़ेंगे.
किसानों से भी सिरसा ने की अपील
वहीं किसानों को लेकर मनजिदंर सिंह सिरसा ने कहा कि किसानों से अपील है कि सार्थक रास्ता अपनाए हमेशा ही राज्य सरकार अड़चन डालती है. किसानों की अपील है कि बैठक कर मसले पर चर्चा करें. वहीं सिरसा ने 1984 के सिंह दंगों को लेकर कहा कि दंगों के बड़े आरोपी सज्जन कुमार,जगदीश टाइटलर पर कार्यवाही हुई. सज्जन कुमार ने राजीव गांधी के कहने पर 1984 सिंह कत्लेआम करवाए. जिन्होंने 1984 के सिख दंगे करवाये उनको कांग्रेस ने बड़े पद दिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1984 सिख दंगों के आरोपियों पर नकेल कस जेल में डाला. कानपुर सिख कत्लेआम पर कार्रवाई हुई है.