जयपुर: राजस्थान में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 26 से 28 मार्च के बीच पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज सतही हवाएं चलेंगी. साथ ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और सीमावर्ती जिलों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही बादलों की हल्की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि, राजधानी जयपुर में इस विक्षोभ का असर कम रहने की उम्मीद है. पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे पूर्वी राजस्थान, विशेष रूप से जयपुर सहित कुछ शहरों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
गौरतलब है कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक था. पिलानी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7.8 डिग्री अधिक था. वहीं, श्रीगंगानगर और सीकर जैसे इलाकों में भी तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है.

राजधानी में दिन-रात का तापमान चढ़ा: जयपुर में भी बीते दो दिनों से गर्मी का असर तेज हो गया है. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था. वहीं, रात का तापमान भी 1.8 डिग्री बढ़कर 21.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिन में गर्म हवाओं के कारण दोपहर के समय लू जैसी स्थिति बनी रही, जिससे लोग बेहाल नजर आए.

अगले 24 घंटे में मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ कुछ राहत ला सकता है. हालांकि, इसका प्रभाव सीमित रहेगा.अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है, लेकिन हीटवेव से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. इन इलाकों में हीटवेव का भी अंदेशा जताया गया है. हालांकि, 26-27 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे प्रदेशवासियों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी.