जयपुर । राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ से रेक्सको के गौरव सेनानियों ने शिष्टाचार भेंट कर आभार व्यक्त किया। पूर्व सैनिकों ने राजस्थान बजट 2025-26 में सैनिक कल्याण से जुड़ी घोषणाओं, विशेष रूप से वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि और ग्रेच्युटी की सौगात की सराहना की। 
कर्नल राठौड़ ने सभी गौरव सेनानियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को अभूतपूर्व सैनिक बताते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, सेवा और समर्पण पर संपूर्ण राष्ट्र को गर्व है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह उनका सौभाग्य और गर्व की बात है कि राजस्थान सरकार में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जैसा सैनिक कल्याण मंत्री मिला, जो सेना और सैनिकों की जरूरतों को भली-भांति समझते हैं। रेक्सका के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों ने कर्नल राठौड़ का धन्यवाद किया और सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की।