मील का पत्थर साबित होगा प्रशिक्षण
जयपुर । आवासन मण्डल के नवनियुक्त अभियंताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम एमएनआईटी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल की प्रदेश में निर्मित/संचालित परियोजनाओं के तहत समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने, जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने, आमजन के आशियाने का सपना साकार करने, मंडल में कार्मिकों की कमी को दूर करने एवं बेरोजगार युवाओं को राजकीय सेवा में अवसर देने हेतु सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी । जिसके तहत कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत), वरिष्ठ प्रारूपकार, कनिष्ठ प्रारूपकार, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी), कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक के पदों की भर्ती कम्प्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और मंत्री झाभर सिंह खर्रा के निर्देशन में मण्डल ने इन भर्तियों में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की है । एमएनआईटी में नवनियुक्त अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे 92 परियोजना अभियंता कनिष्ठ सिविल 7 परियोजना अभियंता कनिष्ठ विद्युत 4 वरिष्ठ एवं 1 कनिष्ठ प्रारूपकार यानी कुल 104 परिक्षणार्थियों ने भाग लिया।