मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार के साथ अपने मत का उपयोग किया। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की सभी 8 सीट पर तेजी से मतदान हो रहा है। इंदौर में कुछ लोगों ने नकारात्मक प्रचार किया, उसके खिलाफ मतदाता लाइन लगाकर वोटिंग कर रहे हैं। मतदान की स्पीड थोड़ी स्लो जरूर है। अधिकारियों से अपील करते हैं कि तेज करवाएं ताकि गर्मी से लोग परेशान न हो। भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आठों की आठों सीट हम जीतेंगे और देश में इस बार 400 के आसपास सीट और मध्यप्रदेश में सभी 29 सीट जीतेंगे। वहीं पिछली बार कांग्रेस के पास रही एक सीट छिंदवाड़ा को लेकर कहा की वह निश्चित इस बार हम ही जीतेंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इंदौर में नोटा पर वोट करने की अपील करने के सवाल पर जवाब देते हुए तंज कसा , कहा की इस बार 4 तारीख को वह लोटा लेकर कहीं पर्वत पर चले जाएंगे।