भोपाल    सारंग बीडीसीए अंडर 14 मल्टी डे इंटर क्लब लीग टूर्नामेंट में आज वीएस क्रिकेट अकादमी और पॉलिन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें वीएस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 175 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमे आदर्श नागर ने 30 आर्यन सिंह, जयेश बंसल तेजस पटेल  और  सजाना  सलामी  ने क्रमशः  21 -21 रन बनाए  खेली और कृष्णा गुर्जर ने 6 विकेट लिए दूसरी पारी में पॉलिन अकादमी 95 रनो पे 8 विकेट गवा दिए केविन जोसेफ और लक्ष्य सोनी ने 3-3 विकेट लिए और दिन का अंत हो गया