भोपाल। अवधपुरी पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण करने व धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ीता का आरोप है कि युवक उसे शादी का झांसा देकर ले गया था, और फिर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती युवती पूर्व में गोविंदपुरा इलाके में रहती थी, युवती के पिता सांची पार्लर चलाते हैं। उसी इलाके में स्थित अन्ना नगर में आरोपी बादशाह भी रहता था। एक ही इलाके में रहने के कारण उनके बीच जान-पहचान थी, जल्द ही उनके बीच करीबी दोस्ती हो गई।  आरोपी ने युवती से कहा कि वह उसे पंसद करता है, इसके बाद उसने युवती से शादी करने की बात कही। इसी दौरान युवती के परिजन अवधपुरी इलाके की एक कॉलोनी में रहने लगे। आरोपी उससे मिलने यहां भी आने लगा था। बीती 14 मई को युवती सदिंग्ध हालत में घर से गायब हो गई। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद अवधपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते दिन युवती अचाकन थाने जा पहुंची। पूछताछ में उसेन बताया कि आरोपी उसे झांसा देकर अपने साथ पहले महाराष्ट्र और फिर बाद में गोवा ले गया। वहां ले जाकर आरोपी ने शादी से पहले उसे धर्म परिवर्तन के लिए बहलाना- फुसलाना शुरू कर दिया, जिस कारण वह परेशान हो गई थी। इधर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर जब पुलिस का दबाव पड़ातब आरोपी ने उसे भोपाल भेज दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बादशाह के खिलाफ अपहरण व धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।