बेऊर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर ईओयू का छापा
पटना। पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के जेल अधीक्षक विद्यु कुमार के ठिकानों में छापामार कार्रवाई की गई है। जेल अधीक्षक विद्यू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की है।
ईओयू की यह कार्रवाई दानापुर में जेल अधीक्षक के सरकारी आवास और अन्य ठिकानों पर की गई। ईओयू को विद्यु कुमार की आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने के ठोस प्रमाण मिले थे, जिसके बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया है। जानकारी अनुसार इस छापेमार कार्रवाई के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनसे इस मामले में और जानकारी हासिल हो सकती है। आर्थिक मामले में गड़बडी को लेकर ईओयू गहन जांच में जुटी हुई है।