पटना। अभी बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। मैट्रिक परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च और अप्रैल महीने में जारी करने की घोषणा की है।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य इसी महीने शुरू हो जाएगा।

जिनकी परीक्षा छूटी वे दे सकते हैं विशेष परीक्षा
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो गई है। किन्हीं कारणों से अगर किसी विद्यार्थी का परीक्षा छूट गया है वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विशेष परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी और इसका रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित होगी।

तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तृतीय सक्षमता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा। तृतीय सक्षमता परीक्षा में कक्षा एक से 12 वीं के कुल 61 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसमें कक्षा एक से पांचवीं के लिए तीन विषय, कक्षा छह से आठवीं के लिए छह विषय और प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा, कक्षा नौ से 10 वीं के लिए 20 विषयों और कक्षा 11 से 12 वीं के लिए 31 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। संभवत: यह परीक्षा सीबीटी के माध्यम से मई में आयोजित हो सकती है।

बिहार बोर्ड में नकल पर शिकंजा के लिए बदली गई व्यवस्था
बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड में नकल की खबरें सामने आती थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने अपने स्तर से शिकंजा कस दिया है। एंट्री प्वॉइंट से लेकर क्लास तक में कैमरे से निगरानी की जा रही है। छात्र-छात्राओं के पकड़े जाने पर परीक्षा से 2 साल के लिए निष्कासित करने का भी नियम लाया गया है।

इस बार काफी हद तक नकल पर लगाम लगी है। पुलिस से लेकर अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नकल करने पर बच्चों को सीधे परीक्षा से निष्कासित किया जा रहा है।