अभी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप चर्चा मे है। इधर हर गुजराती के लीए गौरव की बात ट्रंप से जुड़ी हुई है । मूल रूप से थराद के और फिलहाल अहमदाबाद में रहने वाले तथा अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त देने वाले ज्योतिषाचार्य विश्व वोरा को ट्रंप परिवार ने आधिकारिक प्रेसिडेंशियल आमंत्रण दिया है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वे जल्द ही ट्रंप परिवार से मिलेंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। विश्व वोरा ने बताया कि वे 4 दिनों तक किन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और ट्रंप परिवार ने उन्हें क्यों आमंत्रित किया। ट्रंप परिवार ने औपचारिक यात्रा के लिए आमंत्रण जारी कर मुझे अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है।

'मुझे ट्रंप की कुंडली दी गई'

विश्व वोरा ने अपनी अमेरिका यात्रा के बारे में बताया कि पिछले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। उससे पहले उनकी मुलाकात एक मशहूर भारतीय अरबपति से हुई थी। इस दौरान ट्रंप से उनके अच्छे संबंध थे और ट्रंप राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से मुश्केल दौर से गुजर रहे थे। अपने दोस्त का भला सोचते हुए उन्होंने मुझे डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली अध्ययन के लिए दी। उसके बाद उनके फल कथन को इवांका ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से शेयर किया। उस समय फल कथन के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लग सकता था और ट्रंप फिर से सत्ता में आ सकते थे।  हालांकि, उस समय ऐसा होना नामुमकिन लग रहा था। लेकिन, सब कुछ फल कथन के अनुसार हुआ और ट्रंप चुनाव जीत गए और फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए। कुछ महीनों बाद अब ट्रंप परिवार ने औपचारिक यात्रा के लिए आधिकारिक राष्ट्रपति आमंत्रण जारी कर मुझे अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। आने वाले दिनों में अमेरिका का चार दिवसीय दौरा तय किया गया है।

अमेरिकी कांसुलेट दूतावास करेगा विश्व वोरा का स्वागत

इसके अलावा विश्व वोरा ने बताया कि ट्रंप परिवार से आमंत्रण मिलने के बाद वीजा समेत अन्य काम पूरे हो गए हैं। अमेरिका की इस यात्रा में भारतीय दूतावास का एक सदस्य भी शामिल होगा। और वहीं से अमेरिकी कॉन्सुलेट दूतावास स्वागत करेगा। जैसा कि शुरू में तय हुआ था, आने वाले दिनों में अमेरिका का चार दिवसीय दौरा तय किया गया है। जिसमें व्हाइट हाउस का दौरा, पेंटागन का दौरा, लाइब्रेरी का दौरा, न्यू जर्सी और ह्यूस्टन का दौरा शामिल है। यह क्षण और होने वाली घटना मेरे जीवन में अविस्मरणीय होगी। विश्व वोरा ने आगे कहा कि अमेरिका की इस यात्रा के प्रोटोकॉल के अनुसार, मेरे ड्रेस कोड, जैन भोजन, आवास और यात्रा सहित सभी व्यवस्थाएं उच्चतम मानक की गई हैं। यहां से भारत और भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला एक उपहार ले जाने और उन्हें देने का भी निर्णय लिया गया है। व्हाइट हाउस की यात्रा के दौरान, हम यह प्रस्तुत करेंगे कि भारतीय ज्योतिष और प्राचीन विरासत वैश्विक स्तर पर कैसे उपयोगी हो सकती है। विश्व ने अंत में कहा कि यह क्षण और होने वाली घटना मेरे जीवन में अविस्मरणीय होगी।

कौन हैं विश्व वोरा?

मूल रूप से थराद के रहने वाले विश्व वोरा फिलहाल अहमदाबाद में रहते हैं। उन्होंने साबरमती गुरुकुलम से ज्योतिष अष्टांग विद्या का गहन अध्ययन किया है। इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बालश्री पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने 500 साल से भी ज्यादा इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का सूक्ष्म अभिजीत मुहूर्त दिया था। इसके अलावा विश्व वोरा ने 2024 के चुनाव के बाद सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का भी मुहूर्त बताया था। कुछ महीने पहले ही विश्व वोरा ने दुनिया की सबसे बड़ी इमारत सूरत डायमंड बुर्स का वास्तु शुद्धि कार्य भी किया था। इसके अलावा उनके द्वारा कई अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं।