हरियाणा में शराब के ठेकों पर हुई लूट, क्रेटा कार में आए बदमाशों ने 2.53 लाख रुपये लूटे
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वीरवार देर रात, क्रेटा सवार नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर जीटी रोड सेक्टर 29 और समालखा पट्टीकल्याण के पास हरित पेट्रोल पंप के साथ शराब के दो ठेकों पर करीब 2.53 लाख रुपये की लूट की.
जानकारी के अनुसार, करीब 20 मिनट में बदमाशों ने दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया. सेक्टर 29 औद्योगिक थाना और समालखा थाना समेत सीआईए की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वारदात देर रात करीब 10 बजे की है. सेक्टर 29 में जीटी रोड पर राजू कादियान एंड कंपनी का शराब का ठेका है.
रात को सेल्समैन निंबरी गांव का विक्रम ठेके पर था. रात करीब 10 बजे एक क्रेटा कार ठेके के आगे आकर रुकी. उसमें से दो नकाबपोश बदमाश उतरे और पिस्तौल के बल पर विक्रम से 1.03 लाख रुपये लूट कर ले गए. विक्रम ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी. सेक्टर 29 औद्योगिक थाना और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जीटी रोड पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की. सेक्टर 29 थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि पुलिस को ठेके पर पैसे छीनने की सूचना मिली है और जांच जारी है. दीपक, एसएचओ समालखा, ने भी बताया कि लूट मामले की जांच की जा रही है.