दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत दिल्ली सरकार विधानसभा में आज मंगलवार अपना पहला बजट पेश करेगी. इसमें यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने जैसे चुनावी वादों को लागू करने के लिए फंड का प्रावधान किया जाएगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले 'विकसित दिल्ली' की 'मिठास' के प्रतीक के रूप में 'खीर' समारोह का आयोजन किया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है.
दिल्ली में BJP सरकार का पहला बजट
दरअसल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में BJP सरकार का पहला बजट मंगलवार यानी आज पेश करेंगी. वित्त मंत्रालय का प्रभार उनके ही पास है. विधानसभा परिसर में आयोजित 'खीर' समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट पेश होने से पहले इस तरह का समारोह आयोजित किया गया.
27 साल बाद बजट पेश करेगी BJP
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है. जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौटे हैं. इस अवसर पर हमने भगवान राम को खीर का भोग लगाया, जो दिल्ली के विकास की मिठास का प्रतीक है.
केंद्र सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सभी वर्गों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव को बढ़ावा देकर कटुता पैदा की. डबल इंजन वाली सरकार के तहत यह बजट दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय का मार्ग प्रशस्त करेगा. हम दिल्ली की हर पीड़ा और समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विकास का मीठा स्वाद चखेगी.
रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना
वहीं विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना की. उन्होंने बजट सत्र की शुरुआत में BJP द्वारा आयोजित खीर समारोह पर कटाक्ष करते हुए कहा, दिल्ली का बजट खीर बनाकर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के आधार पर बनाया जा सकता है.