मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने जहां कॉमेडियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वहीं बीजेपी ने भी कुणाल कामरा के चेहरे पर कालिख पोतने की अपील की है. दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने पर एक पैरोडी गाना बनाया है. इस गाने में उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल किया है. उद्धव ठाकरे गुट शिंदे पर हमला करने के लिए देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल करता रहा है. ऐसे में कुणाल कामरा की टिप्पणी शिंदे के लिए है. ऐसा संदेश देने के बाद शिवसेना ने कुणाल कामरा के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ करने के बाद कार्रवाई की मांग की है। 

क्या कहा था कुणाल कामरा ने?

कुणाल कामरा ने कहा था कि जज के आदेश में लिखा है कि महाराष्ट्र चुनाव में उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके बारे में उन्हें बोलना ही होगा. कामरा ने तब अपने शो में कहा था कि शिवसेना बीजेपी से निकली, फिर शिवसेना शिवसेना से निकली. एनसीपी से एनसीपी निकली. एक वोटर को नौ बटन दिए गए. सब कंफ्यूज हो गए. इसकी शुरुआत एक व्यक्ति ने की. ठाणे मुंबई का बहुत अच्छा जिला है, लोग वहीं से आते हैं. फिर इसके बाद कुणाल कामरा एक म्यूजिक की धुन पर गाना गाते हैं। 

पैरोडी गाने में उन्होंने क्या कहा?

महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करने के बाद कुणाल कामरा अपने शो में गाना गाते हैं जिसमें वो कहते हैं कि ठाणे रिक्शा...ठाणे रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा...ठाणे रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा... झलक दिखाता है, कभी गुवाहाटी में छिप जाता है...मेरी आंखों से देखो तो देशद्रोही लगता है. ठाणे रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा. वो मंत्री नहीं, दलबदलू हैं और क्या कहा जाए... जिस हाथ से खाते हैं, उसी हाथ से काटते हैं... उन्हें मंत्रालय से ज़्यादा फडणवीस की गोद में जगह मिलनी चाहिए... उनके पास धनुष-बाण है, यही मेरे पिता चाहते हैं... ठाणे रिक्शा... ठाणे रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा... इस पैरोडी गाने पर शिवसेना ने तंज कसा है. राजनीति में आने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे में ऑटो रिक्शा चलाते थे।