हाईटेक मशीनो से लेस हुआ इंदौर का MY हॉस्पिटल, सर्जरी अब होगी आसान

इंदौर: एमवाय अस्पताल में न्यूरो और ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन अब और भी आसान हो जाएंगे। अस्पताल को दो नई एडवांस एक्स-रे इमेजिंग मशीनें मिली हैं, जिससे ऑपरेशन थियेटर में सुविधाएं बढ़ेंगी। इन हाईटेक एक्स-रे मशीनों में कई खूबियां हैं, लेकिन दो खूबियां इसे और खास बनाती हैं। ये मशीनें मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों और सर्जनों के इलाज के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होंगी।
मोबाइल यूनिट से लैस हाईटेक एक्स-रे मशीन
नई एक्स-रे मशीन में मोबाइल यूनिट लगी है, जिसका वजन करीब 400 किलोग्राम है। हालांकि, इसमें लगे पहियों की मदद से इसे ऑपरेशन थियेटर समेत अस्पताल के किसी भी हिस्से में आसानी से ले जाया जा सकता है। इसके अलावा इस मशीन के एक्स-रे कैमरे को 180 डिग्री के एंगल तक घुमाया जा सकता है, जिससे डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग दिशाओं से साफ तस्वीरें मिल सकेंगी। इस मशीन का डिजाइन अंग्रेजी के अक्षर "सी" के आकार का होने के कारण इसे सी-आर्म मशीन कहा जाता है।
बेंगलुरू की कंपनी से खरीदी गईं उन्नत मशीनें
मीडिया प्रभारी डॉ. मनीष गोयल ने बताया कि ये मशीनें बेंगलुरू की प्रसिद्ध एलेंजर्स कंपनी से खरीदी गई हैं। सामान्य तौर पर एक मशीन की कीमत करीब 10 लाख रुपये होती है। इस हिसाब से दोनों मशीनों की कुल कीमत 20 लाख रुपये आई, लेकिन ऑपरेशन थियेटर में इंस्टॉलेशन फीस जोड़ने के बाद कुल खर्च करीब 25 लाख रुपये आया है। अस्पताल में इन उन्नत मशीनों के शामिल होने से इलाज में आधुनिक तकनीक का लाभ मिल सकेगा।
सर्जरी में होगी बड़ी सुविधा, मरीजों को होगा फायदा
इस हाईटेक मशीन में दो स्क्रीन हैं, जिनमें से एक पर ऑपरेशन के दौरान मरीज का ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट और अन्य जरूरी रिपोर्ट दिखेगी, जबकि दूसरी स्क्रीन पर सर्जरी का लाइव प्रसारण होगा। इससे सर्जन डॉक्टरों को ऑपरेशन करने में काफी आसानी होगी और ऑपरेशन की सटीकता बढ़ेगी। इन मशीनों की खूबियों के कारण इसे ब्रेन ट्यूमर और स्पाइनल कॉर्ड सर्जरी के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा है। इसके उपयोग से अधिक रोगियों का ऑपरेशन किया जा सकेगा, जिससे अस्पताल में उपचार की गुणवत्ता और बेहतर होगी।