छल से नौकरी हासिल करने, मां-बेटे ने दिया झूठा था शपथ पत्र, FIR दर्ज

भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा ने नौकरी पाने के लिए धोखाधड़ी की। पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए झूठा शपथ पत्र दिया। सौरभ और उसकी मां उमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उप परिवहन आयुक्त किरण शर्मा ने सिरौल थाने में आवेदन दिया था।
आखिर क्या था शपथ पत्र में
दोनों ने 29 अक्टूबर 2016 को शपथ पत्र में कहा था- सौरभ का भाई सचिन शर्मा सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी में नहीं है। जांच में पता चला कि सचिन छत्तीसगढ़ में सीनियर मैनेजर फाइनेंस रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पद पर है। वह प्रतिनियुक्ति पर एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में पदस्थ है।