भगवंत मान: पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री-विधायक दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करने पहुंचे. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम ने कहा, आज पंजाब से सभी कैबिनेट मिनिस्टर और विधायक यहां पहुंचे थे और हमारी पार्टी के नेशनल कन्वीनर केजरीवाल पहुंचे थे. पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत काम कर रही है. बिजली शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सभी पर काम किया जा रहा है और काम को और ज्यादा तेज करना है. सीएम मान ने कहा, दिल्ली के लोग आज भी कहते हैं कि ऐसे काम 75 साल में नहीं देखा जो दस साल में देखा है, हार जीत चलती रहती है दिल्ली का तजुर्बा हमें पंजाब में भी मिलेगा.

हार-जीत लगी रहती है
आम आदमी पार्टी की दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से दिल्ली में मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद सीएम मान ने कहा कि केजरीवाल ने सबको धन्यवाद किया क्योंकि सभी लोग दिल्ली चुनाव में काम कर रहे थे. दिल्ली का तजुर्बा हमें पंजाब में भी मिलेगा. हार-जीत लगी रहती है. पंजाब में अपनी सरकार की कामयाबी और कामों को गिनाते हुए सीएम मान ने कहा, दिल्ली की तरह पहले ही पंजाब में हम मोहल्ला क्लिनिक को आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक ही कहते हैं. पंजाब को दो साल में ऐसा मॉडल बना देंगे जो पूरे देश को दिखा देंगे. हमारे कार्यकर्ता बहुत डेडिकेटेड हैं, वो किसी लालच के लिए नहीं हैं.