2024 में छाए ये मेकअप ट्रेंड्स, खास मौकों पर सबकी पहली पसंद बने
नया साल 2025 आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच हर कोई नए साल के जश्न की तैयारी में लगा हुआ है। नए साल के साथ-साथ फैशन और ब्यूटी के ट्रेंड्स में भी बदलाव आते हैं। खासकर मेकअप ट्रेंड्स हर साल बदलते रहते हैं और लोग इन नए ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए एक्साइटिड रहते हैं। साल 2024 में कुछ खास मेकअप लुक्स काफी फेमस हुए हैं जिन्हें सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों ने भी खूब पसंद किया है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इन ट्रेंडी मेकअप लुक्स के बारे में।
ग्लास स्किन: साल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा मेकअप ट्रेंड रहा ग्लास स्किन। इस लुक में स्किन को शाइनी और हाइड्रेटेड दिखाने पर जोर दिया जाता है। इसके लिए हाइलाइटर, लिक्विड हायल्यूरोनिक एसिड और प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। ग्लास स्किन लुक ब्राइडल मेकअप से लेकर डेली मेकअप तक हर मौके पर परफेक्ट लगता है।
पिंक ब्लश: पिंक ब्लश कई सालों से मेकअप का हिस्सा रहा है, लेकिन साल 2024 में इसने वापसी की और लोगों का दिल जीत लिया। पिंक ब्लश चेहरे पर एक नेचुरल निखार लाता है और आपको जवां दिखाता है। इसे आप किसी भी तरह के मेकअप के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप: सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक पाने के लिए लाइट कलर के आईशैडो, लिक्विड ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह लुक बहुत ही नेचुरल और खूबसूरत लगता है और इसे आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं।
फ्रेकल्स मेकअप लुक: फ्रेकल्स मेकअप लुक भी इस साल खूब ट्रेंड में रहा। इस लुक में चेहरे पर आर्टिफिशियल फ्रेकल्स बनाए जाते हैं जो आपको एकदम यूनिक और स्टाइलिश लुक देते हैं।
बोल्ड मेकअप लुक: अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप बोल्ड मेकअप लुक को चुन सकती हैं। इस लुक में आप ब्राइट कलर के आईशैडो, लिपस्टिक और ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लुक पार्टीज और स्पेशल ओकेजन्स के लिए परफेक्ट है।
इन ट्रेंड्स को अपनाने के लिए कुछ टिप्स
स्किन टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट्स चुनें
अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें। इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी और आपका मेकअप भी अच्छा लगेगा।
प्रैक्टिस करें
किसी भी नए मेकअप लुक को अपनाने के लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस करनी होगी। आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल्स देखकर या किसी मेकअप आर्टिस्ट की मदद लेकर प्रैक्टिस कर सकती हैं।
एन्जॉय करें
मेकअप करना एक मजेदार एक्सपीरिएंस होना चाहिए। इसलिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स और टेक्निक्स को ट्राई करके देखें और अपना खुद का स्टाइल बनाएं।