नई दिल्ली । दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले की सरिता विहार में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा सामने आया है। सेफ्टी टैंक में उतरे बुजुर्ग समेत 2 मजूदरों की मौत हो गई। मोलदबंद, जैतपुर निवासी अजय (46) और राजप्रकाश सिंह (60) के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। सरिता विहार थाना पुलिस ने मकान मालिक की इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव का कहना है कि शुक्रवार दोपहर करीब 1.07 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग सेप्टिक टैंक में सफाई करने के लिए उतरे थे। सेफ्टी में जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है। सूचना के बाद सरिता विहार थानाध्यक्ष जीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया। पुलिस व दमकलकर्मियों ने बेसुध हालत में दोनों मजदूरों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि ई-78 ओल्ड जसौला गांव में मोहम्मद इकबाल रहता है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि ओल्ड जसोला गांव में रहने वाले इकबाल सेप्टिक टैंक की सफाई कराने का काम करता है। उसने अपने यहां काम करने के लिए दो मजदूर रखे हुए हैं। दोनों मजदूर ट्रैक्टर की मदद से सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते हैं।