दो पक्षों के बीच मारपीट में 7 लोग जख्मी, सभी का अस्पताल में हो रहा इलाज

आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रतन दांडी गांव में बुधवार को गाली-गलौज के विरोध पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से 7 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद जख्मियों में एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज हो रहा है।
जख्मियों में एक पक्ष से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रतनदंडी गांव निवासी बिरजा सिंह, दुर्गा सिंह, रामेश्वर सिंह, मानती देवी, मनन यादव, विंध्याचल यादव और दूसरे पक्ष से एक अन्य है। जख्मी मनन यादव ने बताया कि मंगलवार शाम उनके पट्टीदार से मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। बुधवार को गांव के ही कुछ लोग उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। जब वे लोग उनके घर पर पूछताछ करने गए तो लाठी-डंडों से जमकर सभी लोगों की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। इसके बाद उनके पक्ष के सभी लोगों को इलाज के लिए जगदीश अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी मनन यादव ने गाली-गलौज का विरोध करने पर सभी लोगों की लाठी-डंडों से पीटकर जख्मी करने का आरोप लगाया है।