नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है। 25 मई को छठवें चरण का मतदान है। दिल्ली की भी 7 लोकसभा सीटों पर इस चरण में वोटिंग होगी। इसे लेकर सभी पार्टियां जोरआजमाइश में जुटी हैं। इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार अगर सांसदों के कार्यों में मदद करती तो यहां का स्वरूप और भी बेहतर होता। जिस दिन दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी, ये विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी। गुलशन राय खत्री, प्रशांत सोनी और सुदामा यादव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से बातचीत की। जिस तरह हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से जो रेस्पांस मिल रहा है, उससे पता चलता है कि जनता में बीजेपी को लेकर काफी उत्साह-उमंग है। लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बार भी हम दिल्ली के सातों सीटें जीत रहे हैं। यह तो विपक्षी पार्टियों की सोच है। बीजेपी में हर कार्यकर्ता का संगठन में एक दायित्व निर्धारित होता है। यहां स्थायित्व नहीं है कि आप अमुक पद के लिए ही बने हैं। हमारे यहां संगठन प्रत्येक कार्यकर्ता का काम निर्धारित करता है। संगठन ने जो पहले काम तय किया था, उसका उन्होंने 10 सालों तक निर्वहन किया। अब नई पीढ़ी को दायित्व दिया जाएगा और वह काम करेंगे। संगठन में दायित्व बदलते रहते हैं। जहां तक सांसदों के परफॉर्मेंस की बात है तो उन्होंने अपना दायित्व शत प्रतिशत निर्वहन किया है और दिल्ली के विकास में उनकी भूमिका अग्रणी है।