बिभव को मुंबई क्यों लेकर जा रही दिल्ली पुलिस, इस एक सुराग से सुलझेगी गुत्थी
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में नया अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस आरोपी बिभव कुमार को मुंबई लेकर जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को जांच के लिए दिल्ली पुलिस दिल्ली हवाईअड्डे से मुंबई ले जा रही है। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में कहा था कि वे बिभव कुमार को मुंबई में उस जगह ले जाए जहां उन्होंने अपना फोन फॉर्मेट किया था।